CAA विरोध : अलीगढ़ में बिगड़े हालात, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में हिंसक भिड़ंत, 2 युवकों को गोली लगने की सूचना, इंटरनेट सेवा बन्द
अलीगढ । अलीगढ़ के शाहजमाल ईदगाह के सामने नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में जारी धरना प्रदर्शन में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया है। भीड़ को तितर-वितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं। बता दें कि रविवार दोपहर प्रदर्शनस्थल पर करीब 8000 लोग जुट गए थे।
वहीं ऊपरकोट जामा मस्जिद पर भी प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने को लेकर पुलिस से भिड़ंत हुई है । प्रदर्शकारियों ने पथराव कर दिया जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है । आंसू गोले छोड़ने की भी खबर है । वहीं गोलीबारी में 2 युवकों को गोली लगने की भी सूचना है ।
बड़ी खबर यह आ रही है कि डीएम ने रविवार देर रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट बन्द करा दिया है । शहर में हालात तनावपूर्ण हैं और फोर्स चारो तरफ गश्त कर रहा है ।