बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय

सियाचीन ग्लेशियर पर पाक के लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

  • May 24, 2017
  • 1 min read
सियाचीन ग्लेशियर पर पाक के लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने आज सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उड़ान भरी, लेकिन भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाई क्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। समा ने खबर दी कि पाकिस्तानी वायुसेना (पीएएफ) के लड़ाकू विमानों ने आज सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उड़ान भरी। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि पीएएफ के सभी अग्रिम परिचालन प्रतिष्ठानों को पूरी तरह परिचालित कर दिया गया है। पीएएफ के विमानों की उड़ान अग्रिम प्रतिष्ठान को परिचालित किए जाने के बाद से अभ्यासों का हिस्सा है।

नयी दिल्ली में, भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाई क्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। रिपोर्ट भारतीय सेना की इस घोषणा के एक दिन बाद आई है कि उसने इस महीने के शुरू में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के ठिकानों के खिलाफ ‘‘दंडात्मक हमले’’ किए। रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख सुहैल अमान ने आज स्कार्दू स्थित वायुसेना प्रतिष्ठान का दौरा किया और एक मिराज विमान उड़ाया। पीएएफ के अनुसार अमान ने पायलटों और तकनीकी कर्मियों से मुलाकात की। लड़ाकू विमानों की एक स्क्वाड्रन ने ऊंचाई तथा कम ऊंचाई पर विमान उड़ाए। सियाचिन ग्लेशियर धरती पर सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है। यह हिमालय पर्वत श्रृंखला में पूर्वी कारकोरम रेंज में स्थित है जहां भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा खत्म होती है।