अलीगढ : हरदुआगंज में सपा नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या, सनसनी
अलीगढ | समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा अध्यक्ष व कस्बे के कद्दावर प्रापर्टी डीलर राकेश यादव (45) की मंगलवार रात करीब सवा दस बजे घर के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त राकेश यादव बाइक पर थाने की ओर से घर लौट रहे थे, तभी पूर्व चेयरमैन राजेश यादव के घर के सामने अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया और कनपटी पर लगी एक ही गोली ने उनका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद हमलावर भाग जाने में सफल रहे। फायरिंग की आवाज पर भीड़ एकत्रित हो गई और खबर पर रोते-बिलखते परिजनों के साथ-साथ एसपी देहात, सीओ अतरौली और थाना पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गया। आक्रोशित परिजन आरोपियों का नाम उजागर न होने तक शव न उठने देने की जिद पर अड़े थे। पुलिस कार्रवाई के बजाय सीधे बदला लेने का एलान कर रहे थे। देर रात पुलिस समझाने में लगी थी।
कस्बे के मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी सपा नेता राकेश यादव की बुढांसी रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है, जबकि वह कस्बा व क्षेत्र में दबंग और कद्दावर प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर भी जाने जाते थे। रोजाना की तरह रात सवा दस बजे जब वह अपने घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने घर से करीब 60 मीटर पहले उन्हें रोककर निशाना बनाया। हमलावरों ने एक ही गोली में उनकी हत्या कर दी। आसपास घरों में मौजूद लोगों ने भी बाहर एक ही फायर की आवाज सुनी। जब तक लोग बाहर निकलते, तब तक हमलावर भाग चुके थे, जबकि राकेश यादव बाइक सहित सड़क पर मृत अवस्था में औंधे पड़े थे और उनका सिर बुरी तरह जख्मी था। यह देख मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। दबंग नेता की मौत की खबर भी कस्बे में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर सीओ अतरौली प्रशांत सिंह, एसओ हरदुआगंज भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन देर रात तक आक्रोशित परिजन पुलिस कार्यवाही का विरोध करते हुए हमलावरों का वंश मिटाने की बात पर अड़े रहे।
वहीं कस्बे में तनाव देखते हुए एसपी देहात मणीलाल पाटीदार पहुंच गए और कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया। साथ में डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बता दें कि राकेश यादव के बड़े भाई प्रताप सिंह यादव बीते निकाय चुनावों में सपा की टिकट पर हरदुआगंज टाउन एरिया चेयरमैन का चुनाव लड़े थे। वर्तमान में वह हरदुआगंज उपमंडी समिति में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भी हैं।
एसपी देहात मणिलाल पाटीदार ने कहा है कि हरदुआगंज के सपा नेता की हत्या उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की है। परिजनों को समझाकर शव वहां से हटवाया जा रहा है। बाकी कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी। फिलहाल तनाव को देखते हुए पुलिस बल कस्बे में तैनात है। –