सपा सांसद आज़म खान को इस केस में मिली बड़ी राहत-
रामपुर | सपा सांसद आजम खान के लिए बड़ी राहत की खबर है | सपा सांसद आजम खां को आचार संहिता के एक मामले में कोर्ट से राहत मिल गई है, जबकि दो जमानत याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को फिर सुनवाई टल गई। अब इस मामले की सुनवाई छह जून को होगी।
सपा सांसद आजम खां धोखाधड़ी समेत कई मामलों में इन दिनों सीतापुर जेल में है। उनके साथ उनकी शहर विधायक पत्नी डॉक्टर तजीन फातमा व बेटे अब्दुल्ला आजम भी इन दिनों जेल में है। 26 फरवरी को इन तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। लॉक डाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर सपा सांसद ने अपनी रिहाई के लिए जमानत याचिकाएं कोर्ट में लगाई है। यतीमखाना मामले में जमानत याचिका मंजूर हो गई है।
सपा सांसद आजम खां के खिलाफ टांडा थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लोकसभा चुनाव में दर्ज हुआ था। इसमें जमानत याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने इस मामले में आजम खां की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। दूसरी ओर बृहस्पतिवार को अजीमनगर थाने में दर्ज कोसी नदी की जमीन को कब्जाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने और गंज थाना क्षेत्र में पड़ोसी पर जानलेवा हमले के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इस मामले में अब छह जून को सुनवाई होगी।