बुलन्दशहर डीएम की बड़ी कार्यवाही, खुर्जा मीट फैक्ट्री में छापा मारकर बालश्रम पकड़ा, अफसरों को लगाई फटकार, विभागीय जांच के आदेश
शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर । जिलाधिकारी ने बालश्रम को रोकने के लिए मीट फैक्टरियों में छापेमारी की और बच्चों को छुड़ाया । वहीं मीट फैक्ट्रियों में गंदगी और मानकों की अनदेखी ओर भी डीएम सख्त हैं । आने वाले दिनों में कई और भी इसकी जद में आ सकते हैं । सोमवार दोपहर बाद कोतवाली खुरजा नगर क्षेत्र मे मूण्डाखेडा रोड स्थित लहम एक्सपोर्ट (स्लाटर हाउस) पर छापामारी कर डीएम ने विभिन्न अनियमिता पाये जाने पर अधिनस्थो को कार्यवाही के निर्देश दिये है। श्रम विभाग की फैक्ट्री संचालको से सांठगांठ के चलते खुरजा मे भारी उद्योग मे जीवन खपा रहे नौनिहालो का भविष्य अंधकारमय बना हुआ था । शिकायत पर जिलाधिकारी अभय सिंह द्वारा मीट फैक्ट्री मे की गई छापामारी से कई अहम तथ्य उजागर हुए हैं । डीएम ने श्रम विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार भी लगाई ।
कोतवाली खुरजा नगर क्षेत्र मे मुण्डाखेडा रोड स्थित लहम एक्सपोर्ट स्लाटर हाउस पर छापा मार फैक्ट्री मे प्रवेश करते ही डीएम ने अन्दर से मुख्यद्वार की ताला बंदी करा लोगो की फैक्ट्री मे आवाजाही रोक दी। डीएम ने फैक्ट्री का गहनता से प्रत्येक स्थान का निरीक्षण कर गन्दगी पाये जाने और पशुओं के अवशेष नालियो मे पडे पाये जाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारियो को मौके पर बुला लापरवाही के लिये लताडा ही नही बल्कि शिथिल पर्यवेक्षण के लिए विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये। स्लाटर हाउस में 18 वर्ष की उम्र से कम उम्र के बच्चो के काम करते पाये जाने पर श्रम निरीक्षक को बुरी तरह फटकारा साथ ही विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बरामद सभी बच्चों को श्रम अधिकारियो के सुपुर्द कर श्रम कानून के अन्तर्गत स्लाटर हाउस मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा बच्चों को उनके माता पिता को सौंपने के आदेश के साथ विद्यालयो मे उन्हे दाखिल कराने के आदेश संबंधित अधिकारी को दिये।
बताया जाता है कि स्लाटर हाउस में 40 पशु कटान के लिए खड़े पाये गये। इधर डीएम के छापा मारने की खबर पाकर स्लाटर हाउस के प्रबंधक समेत अधिकांश कर्मचारी मौके से फरार हो गये। डीएम ने स्लाटर हाउस के प्रत्येक भाग का निरीक्षण कर गेट पास सहित अन्य अभिलेख कब्जे में ले संबंधित अधिकारियो को जांच के आदेश दिये। स्लाटर हाउस मे तैनात निजी चिकित्सको की भूमिका संदिग्ध होने पर उनकी डिग्रियों की जांच के निर्देश सीएमओ को दिये वहीं राजकीय पशु चिकित्साधिकारी के विरूद्ध नाराजगी जता डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिये। डीएम ने स्लाटर हाउस मे गंभीर अनियमिता पाये जाने एवं प्रबंधक व अधिकांश जिम्मेदार स्टाफ के फरार मिलने पर नोटिस जारी कर जांचोपरांत कड़ी कार्यवाही के आदेश एसडीएम डा. सदानन्द गुप्ता को दिये है। डीएम की इस कार्यवाही से मीट फैक्ट्री संचालको मे हडकम्प मचा हुआ है। इस मौके पर सीओ गोपाल सिंह एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि मूंडाखेडा रोड पर 12 से अधिक मीट फैक्ट्री संचालित है जिनमे अपना बचपन खपा रहे नौनिहालो की स्थिति महकमे के अधिकारियो के कारण नारकीय बनी हुई है। डीएम के तेवरों से जिले के विभिन्न विभागों में हड़कंप मचा हुआ है ।