ट्विटर पर छाया गन्ना भुगतान का मुद्दा, जयंत चौधरी सहित कई नेताओं ने BJP को घेरा
लखनऊ। रविवार को गन्ना किसानों के भुगतान के मुद्दे पर #गन्ना_भुगतान_करो हैशटैग को चलाते हुए ट्विटर पर सरकार को घेरा गया। सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय लोकदल तथा अन्य किसान संगठनों के योद्धाओं ने निरंतर ट्वीट कर के देश की जनता को गन्ना किसानों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में अवगत कराया तथा सरकार से अपील की कि भुगतान अति शीग्र किया जा।
बताते चलें कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने निरंतर १४ दिनों में गन्ना भुगतान करने कि बात कही थी लेकिन आज इस सत्र में १४००० करोड़ का भुगतान तथा २५०० करोड़ का ब्याज बाकी है। ऐसे में किसान कि स्थिति दयनीय है।
हैशटैग लगातार 8 घंटे तक नेशनल ट्रेंड बना रहा और कई हजार ट्वीट्स टि्वटर पर किए गए। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह, वरिष्ठ रालोपा नेता भगीरथ नैन सहित रालोद के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने इस हेस्टैक का सपोर्ट किया।