स्वामी अग्निवेश पर हमले की उमा भारती ने की निंदा, दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग
नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती ने झारखंड सरकार से अनुरोध किया कि राज्य के पाकुड़ जिले में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हमले के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. उमा भारती ने ट्वीट किया, “मैं 17 जुलाई को स्वामी अग्निवेश पर हुये हमले की निंदा करती हूं. वैचारिक सहिष्णुता भारत की मजबूती है. किसी नजरिये का जवाब दूसरे नजरिये से दिया जा सकता है, हथियारों से नहीं.” मैं झारखंड सरकार से हमले के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं.
हमले के बाद, अग्निवेश ने कहा था कि उन्हें इस हमले के प्रायोजित होने का संदेह है और उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की थी.
बाबा रामदेव ने भी की थी निंदा-
योग गुरू बाबा रामदेव ने झारखंड के पाकुड़ जिले में दो दिन पहले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि विरोध में किसी के ऊपर इस तरह से हमला करके पिटाई करना अशोभनीय है. स्वामी अग्निवेश पर भीड़ द्वारा किये गये हमले के संबंध में पूछे गये एक सवाल पर रामदेव ने कहा, किसी के विचारों से असहमति होना यह लोकतांत्रिक तरीका है. लोकतंत्र में हमें एक तरफ मौलिक अधिकार दिये गये हैं, वैचारिक स्वाधीनता दी गई है और स्वामी अग्निवेश जी के पास भी संवैधानिक और मौलिक अधिकार हैं. विरोध करने वाले के भी संवैधानिक एवं मौलिक अधिकार हैं, वे कर सकते हैं.