जयंत हुए सख्त, अलीगढ में RLD प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने की जांच करेगी कमैटी, इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी-
अलीगढ | इगलास विधानसभा उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी सुमन दिवाकर का नामांकन खारिज होने के बाद रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सख्त हो गए हैं | संगठन और प्रत्याशी की कमियों और प्रशासन के स्तर पर हुई कार्यवाही की जांच के लिए तीन पूर्व विधायकों की एक कमेटी गठित की गयी है | जो 9 अक्टूबर को रालोद कार्यालय सारसौल चौराहा रामदास नगर अलीगढ आकर जांच करेगी और नामांकन में शामिल सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज करेगी | जांच कमेटी इगलास से टिकट की दावेदारी कर रहे सभी दावेदारों से भी वार्ता करेगी |
अलीगढ प्रवक्ता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने बताया कि 09 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जी के आदेश पर 3 सदस्य जाँच कमेटी अलीगढ आएगी | कमेटी में रालोद के अनुशासन समिति के प्रमुख पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक अजय तौमर, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा हैं | उन्होंने कहा कि इगलास विधानसभा के उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी के नामांकन खारिज होने के पूरे प्रकरण की जांच करेंगे | प्रशासन द्वारा किये गए दुर्भावनापूर्ण आचरण की जांच करेंगे | रालोद का कोई भी नेता या कार्यकर्ता इस सन्दर्भ में अपने बयान या पक्ष उनसे मिलकर रख सकता है |
रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने कहा है कि जो भी रालोद के नेता और कार्यकर्ता नामांकन खारिज होने के प्रकरण में पक्ष या बयान देना चाहते हैं, वो जांच कमेटी से मिल सकते हैं |