बुद्ध से सीख लेकर कोरोना से जीतेगा देश : PM मोदी
नई दिल्ली | दुनिया में जारी कोरोना वायरस के कहर के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का आज दुनिया सम्मान कर रही है। इसी कड़ी में आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 8 बजे इस कार्यक्रम को संबोधित किया और बहुत कम शब्दों और सरल भाषा में बुद्ध के राह पर चलने की बात कही।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भारत बिना स्वार्थ दुनिया के साथ खड़ा है। जो भी 24 घंटे सेवा में लगा है, भारत में भारत के बाहर ऐसा प्रत्येक व्यक्ति नमन और अभिनंदन का पात्र है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे वक्त में जब दुनिया उथल पुथल है तो दुख निराशा का भाव ज्यादा दिखता है तो भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रभावी हती है। मानव को निरंतर प्रयास करना चाहिए कि कठिन स्थितियों में निरंतर प्रयास करे।
पीएम मोदी ने बुद्ध के 4 सत्य बताए-
दया, करूणा सुख-दुख के प्रति समभाव, जो जैसा है उसको उसी रुप में स्वीकारना।