सपा-बसपा और रालोद का महागठबंधन टूटा, माया बोलीं-‘मुसलमानों ने दिया साथ, यादवों ने नही दिए वोट’
नई दिल्ली । यूपी में हुआ सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन टूटने के कगार पर है । मायावती ने सपा और रालोद से नाता तोड़ने के संकेत दे दिए हैं । सूत्रों के हवाले से खबर है कि मायावती ने दिल्ली में चल रही बीएसपी की बैठक में कहा कि गठबंधन से कोई फायदा नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मायवती ने कहा कि यादवों के वोट उन्हें नहीं मिले। अगर वोट मिलते तो यादव परिवार के लोग चुनाव नहीं हारते। समाजवादी पार्टी के लोगों ने गठबंधन के खिलाफ काम किया। मुसलमानों ने हमारा साथ दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी 11 विधानसभा सीटों पर बसपा उप चुनाव लड़ेगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में गठबंधन को संयुक्त रूप से 15 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बसपा को 10 सीटों पर सफलता मिली। उम्मीद की जा रही थी कि गठबंधन यूपी में भाजपा को तगड़ी चुनौती देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भाजपा ने प्रदेश में 62 सीटों पर जीत हासिल की।