बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 15, 2024
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश

फैक्टरी में टैंक सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत, चार की हालत गंभीर

  • December 8, 2021
  • 1 min read
फैक्टरी में टैंक सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत, चार की हालत गंभीर

बरेली। बरेली में जौहरपुर स्थित बीएल एग्रो खाद्य तेल फैक्टरी में सात मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे। सफाई के दौरान सभी बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

सीबीगंज के जौहरपुर में बीएल एग्रो कंपनी की रिफाइनरी में मंगलवार सुबह टैंक साफ कर रहे तीन मजदूर नीरज (24), यासीन शाह (25) और विजय (32) की गैस में दम घुटने से मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने पहुंचे चार और मजदूर बेहोश हो गए। गंभीर हालत में चारों को भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने पूरी घटना की जांच का निर्देश दिया है।

बीएल एग्रो कंपनी खाद्य तेल बनाती है। जौहरपुर स्थित रिफाइनरी में शोधन कार्य के लिए एफ्फ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) में यह हादसा हुआ। मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीबीगंज के ही गांव नदोसी निवासी नीरज, गौतारा के यासीन शाह और जौहरपुर के विजय मौर्य प्लांट के टैंक में सफाई करने घुसे थे। कुछ ही देर बाद वे बेहोश होकर टैंक में भरे मलबे में गिर गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए टैंक में घुसे नितिन मिश्रा, प्रवीण, हेमराज और प्रभात कुमार सिंह भी अंदर ही बेहोश हो गए। हादसे की खबर फैलते ही फैक्टरी का स्टाफ रिफाइनरी पर इकट्ठा हो गया।

पहले नीरज, यासीन और विजय को निकालकर भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर बाद नितिन, प्रवीण, हेमराज और प्रभात को भी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत होने के कारण चारों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना पर एडीएम सिटी डॉ. रामदुलारे पांडेय, सीओ आशीष प्रताप सिंह समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल की। दोपहर करीब 12 बजे मृतकों के परिवार और गांव के काफी लोग भी रिफाइनरी पहुंच गए, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

इन लोगों ने गेट पर ही बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। शाम करीब पांच बजे बीएल एग्रो प्रबंधन का मजदूरों के परिवारों से समझौता होने के बाद धरना खत्म कर दिया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के शव उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिए गए। घटना की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। मजिस्ट्रेट से जांच कराने की भी संस्तुति की गई है। फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई है। अगर किसी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।