Vande Bharat Express के शुरू होने से पहले बदला इन 12 ट्रेनों का समय
वंदे भारत एक्सप्रेस (नई दिल्ली से कटरा) के शुरू होने से पहले ही 12 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसमें से दो ट्रेन दिल्ली से शुरू होने वाली हैं>
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का नियमित परिचालन 5 अक्टूबर से शुरू होगा। रेलगाड़ियों के समय बदलने के बारे में रेलवे अधिकारियों ने परिचालन कारणों को बदलाव की वजह बताया है। हालांकि, रेलवे सूत्रों की मानें तो वंदे भारत एक्सप्रेस को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने का दबाव इतना है कि अमृतसर शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेन का भी समय बदल दिया गया है।
अमृतसर शताब्दी का नई दिल्ली पहुंचने का मौजूदा समय रात 11:05 बजे है। लेकिन, 5 अक्टूबर से यह ट्रेन रात 11:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू किए जाने से पहले रेलवे ने दावा किया था कि अन्य ट्रेन की समय सारिणी में छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। लेकिन, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने से पहले बुधवार को रेलवे ने 12 ट्रेन के समय में बदलाव की सूची जारी कर दी है।
इन ट्रेनों का समय बदला
नई दिल्ली-कालका हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस
पुरानी दिल्ली-पानीपत मेमू
अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी
ऊंचाहार एक्सप्रेस
मालवा एक्सप्रेस
चंडीगढ़-अजमेर
सहारनपुर-ऊना मेमू
अंबाला-पानीपत मेमू
श्रीगंगानगर-अंबाला इंटरसिटी
अम्बा अंदौरा-नादेंड एक्सप्रेस
चंडीगढ़- इंदौर एक्सप्रेस
नंगलडैम-अंबाला मेमू