अलीगढ़ में आज भी बन्द रहेंगे स्कूल-कालेज, प्रशासन सतर्क
अलीगढ़ । नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एएमयू में हुए बवाल के बाद पूरे सप्ताह तनावपूर्ण स्थिति रही, लेकिन दो दिन से कोई अप्रिय घटना नहीं होने से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
शनिवार रात 12.06 बजे इंटरनेट चालू होने के बाद सभी की निगाहें लगातार बंद चल रहे स्कूल कालेजों पर थी। मगर, प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सोमवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। कई दिनों से तनावपूर्ण स्थिति के बाद शनिवार और रविवार को महानगर में शांति रही। लोगों की दिनचर्या सामान्य होती नजर आई। हालांकि, सुरक्षा इंतजाम जस के तस रहे।
महानगर के सभी संवेदनशील चौराहों, प्रमुख इमारतों, धर्मस्थलों के साथ रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर बड़े पैमाने पर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला एवं अन्य आसरा स्थलों पर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की तलाश में चेकिंग हुई। वहीं, डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि सोमवार को स्कूल कॉलेजों में अवकाश रखा गया है।
मंगलवार से सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे। हालांकि, कोचिंग सेंटरों से पाबंदी हटा ली गई है। ये सोमवार को खुल सकेंगे। सुरक्षा इंतजाम यथावत रहेंगे।
कान्वेंट स्कूलों में 27 तक अवकाश, सरकारी स्कूलों का समय बढ़ा –
अलीगढ़। प्रशासन द्वारा सोमवार का अवकाश किए जाने के बाद ईसाई मिशनरी के स्कूलों के बच्चे अब 27 दिसंबर को ही स्कूल जाएंगे। दरअसल, क्रिसमस के चलते 24, 25 व 26 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। जबकि सरकारी स्कूल 24 दिसंबर को खुलेंगे।