बड़ी खबर : अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे पर सफर हुआ महंगा
अलीगढ | एनएच-91 अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे पर सफर महंगा हो गया है। टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को अतिरिक्त रुपये चुकाने पड़ेंगे। नई दरें बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। टोल प्लाजा पर नई दरों से संबंधित सूची प्रबंधन की तरफ से चस्पा कर दी गई है।
गभाना टोल प्लाजा के मैनेजर इंद्रजीत चौधरी ने बताया कि टोल टैक्स की बढ़ी दरें बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया टोल टैक्स की दरें तो बढ़ाती रही है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर हाईवे पर कुछ नहीं है। हाईवे पर रात में लाइटें नहीं जलती हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। टोल मैनेजर ने कहा कि जिन वाहनों पर फास्ट टैग नहीं लगा है, उनसे दोगुना चार्ज लिया जायेगा।
गभाना टोल प्लाजा पर दरें-
कार, जीप, लाइट मोटर वाहन पहले 155, एक तरफ से (दोनों ओर से) 230, अब 160 रुपये एक तरफ, 240 रुपये दोनो तरफ ।
एलएमवी- पहले 355 रुपये अब 365 रुपये।
ट्रक व बस- पहले 710 रुपये, अब 735 रुपये।
मल्टी टैक्सेबल- पहले 1075 रुपये, अब 1110।
ओएसवी- पहले 1410 रुपये, अब 1455 रुपये।
मासिक पास- पहले 275 रुपये, अब 285 रुपये।