पंचायत चुनाव : तीसरे चरण के बीस जिलों में कल डाले जायेंगे वोट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने व किसी भी तरह से पुनर्मतदान नहीं होने की सख्ती के बीच तीसरे चरण में बीस जिलों में 26 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 746 जिला पंचायत, 18530 क्षेत्र पंचायत तथा 14321 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिये मतदान होगा। इसके लिये तीन करोड़, पांच लाख, 71 हजार 613 मतदाता 49789 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। राज्य के अमेठी, उन्नाव, औरैया, कनपुर देहात, कासगंज चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिजार्पुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। बताया जितने लोग लाइन में होंगे उन्हें वोट देने दिया जायेगा।