दिल्ली पुलिस : JNU के उमर खालिद पर हमला करने वाले दो गौरक्षक गिरफ्तार !
दिल्ली| दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर हमला करने वाले दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रविवार को जानकारी दी थी कि यह दोनों हमलावर खुद को गौरक्षक बताते हैं।
बता दें कि 13 अगस्त की शाम को संसद से कुछ दूर पर कांस्टीट्यूशन क्लब में उमर खालिद पर हमला किया गया था। इन दोनों आरोपियों ने व्हाट्सऐप पर एक वीडियो जारी कर उमर पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके साथ ही ये दावा किया था कि ये दोनों गौरक्षक हैं और उमर पर हमला कर ये देश को स्वतंत्रता दिवस पर तोहफा देना चाहते थे।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ष्ठ अधिकारी ने बताया कि उमर खालिद पर हमला करने वाले आरोपी का नाम नवीन दलाल है। वह हरियाणा के झज्जर में स्थित गांव मंनौती का रहने वाला है। आरोपी खुद के गौरक्षक होने का दावा करता है।बताया जा रहा है कि उसके साथी भी गौरक्षक हैं। स्पेशल सेल सेल की जांच में ये बात सामने आ गई है कि आरोपी उमर खालिद पर हमले वाले दिन दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब में था।नवीन के मोबाइल लोकेशन के अलावा अन्य बातों से ये स्पष्ट हो गया है। पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि आरोपी उमर खालिद पर हमले वाले दिन से ही अपने गांव से फरार थे। दिल्ली पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में दबिश दी थी।