बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

#कैराना पर #RLD ने ठोकी ताल, इस निर्णय ने बड़ाई सपा-बसपा की मुश्किलें

  • April 29, 2018
  • 1 min read
#कैराना पर #RLD ने ठोकी ताल, इस निर्णय ने बड़ाई सपा-बसपा की मुश्किलें

लखनऊ । चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा होते ही राष्ट्रीय लोकदल ने कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक दी है । जाट-मुस्लिम गठजोड़ वाली सीट कैराना पर किसान नेता जयंत चौधरी को उम्मीदवार बनाने के लिए क्षेत्रीय जनता ने भी अन्य दलों पर दवाब डालना शुरू कर दिया है । वहीं रालोद ने कैराना लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रभारी तय कर दिए हैं । प्रबल संभावना यही है कि रालोद कैराना पर पार्टी के युवराज जयंत चौधरी भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार होंगे ।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ अजित सिंह के निर्देषानुसार राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कैराना लोकसभा और नूरपूर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को मददेनजर रखते हुये राष्ट्रीय लोकदल की सांगठनिक मजबूती हेतु विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किये हैं जो इन क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोकदल की मजबूती और उपचुनाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। 

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पूर्व विधायक शहनवाज राणा को गंगोंह, राममेहर सिंह गुर्जर को कैराना, पूर्व विधायक शिवकरन सिंह को थानाभवन, पूर्व मंत्री योगराज सिंह को शामली, पूर्व विधायक नवाजिश आलम को नकुड तथा पूर्व विधायक अशफाक अली खान को नूरपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।

हालांकि सपा और बसपा ने अपने पत्ते नही खोले हैं लेकिन कांग्रेस ने जयंत चौधरी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है । कांग्रेस के पश्चिम में कद्दावर नेता इमरान मसूद ने जयंत को समर्थन देने का एलान किया है । रालोद की तैयारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि सपा, बसपा ने समर्थन नही भी दिया तो वह कैराना के माध्यम से पश्चिम में अपनी ताकत का एहसास करायेगा ।