DGP OP सिंह ने किया पुलिस वीक का आगाज, बोले- ‘पुलिस की वर्दी हर पल देती है सेवा का अवसर’
लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह ने सोमवार को यहां लखनऊ पुलिस लाइंस में पुलिस परेड की सलामी ली। इसी के साथ पुलिस वीक का औपचारिक आगाज हो गया। इस मौके पर उन्होंने उन 145 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसरों पर सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया है ।
अपने संबोधन में यूपी पुलिस के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते हुए डीजीपी ने हर पल चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी हर पल सेवा का अवसर मुहैया कराती है। समय के साथ बदली परिस्थितियों का जिक्र करते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों से साइबर क्राइम से निपटने के लिए भी खुद को तैयार करने की अपील की।
इस मौके पर शरद सचान डीआईजी सहारनपुर रेंज, जितेन्द्र कुमार शुक्ला डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, विनय कुमार यादव एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, हीरालाल, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर नगर, ओमप्रकाश श्रीवास्तव एसपी अभिसूचना मुख्यालय, डॉ. राकेश सिंह सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, बलिकरन सिंह यादव सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, पूनम श्रीवास्तव एसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद, हरि नारायण सिंह सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, ललित कुमार सिंह एसपी फायर सर्विस लखनऊ, ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी एएसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ, विनोद कुमार शर्मा रिटायर डीएसपी, परमहंस मिश्रा रिटायर डीएसपी, कौशलेन्द्र कुमार सिंह रिटायर डीएसपी, दिनेश कुमार राय डीएसपी यूपी 100, दुष्यन्त कुमार बाल्यान रिटायर डीएसपी, भारत यादव डीएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, पवन कुमार डीएसपी हापुड़, ओमप्रकाश आर्या डीएसपी रामपुर, अकील अहमद रिटायर डीएसपी, हिमेश चन्द्र पाण्डेय डीएसपी अभिसूचना मुख्यालय, मजीद अबसार डीएसपी प्रयागराज, राघवेन्द्र सिंह राठौर डीएसपी बदायूं, युद्धवीर सिंह डीएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ व संतोष कुमार सिंह एसपी पीटीसी सुलतानपुर समेत 145 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।