बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
अन्य राज्य उत्तराखंड दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: राहुल गांधी की रैली टिकट के दावेदारों के लिए अग्नि परीक्षा

  • December 11, 2021
  • 0 min read
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: राहुल गांधी की रैली टिकट के दावेदारों के लिए अग्नि परीक्षा

देहरादून। उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी की 16 दिसंबर की रैली कांग्रेस में टिकट के दावेदारों के लिए अग्नि परीक्षा होगी। बूथों से ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को रैली में लाने की जिम्मेदारी संभावित प्रत्याशियों को दी गई है। हर बूथ से तकरीबन पांच व्यक्ति लाने का लक्ष्य रखा गया है।

2022 में उत्तराखंड की सत्ता के लिए दावेदारी जता रही कांग्रेस चार दिसंबर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से ज्यादा भीड़ राहुल की रैली में जुटाने की तैयारी कर रही है। दरअसल इस रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा। राज्य में जिस तरह हर पांच साल में सरकार बदलती रही है, कांग्रेस को उम्मीद है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। इसलिए राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड से लगाव जाहिर करते रहे हैं। तीन माह में वह लगातार तीन बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस अब पलटवार करना चाहती है।

मोदी के दौरे के तुरंत बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड में राहुल गांधी का पहले दौरे का कार्यक्रम तय कर दिया। 16 दिसंबर को होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ ही जिला और शहर इकाइयों और आनुषंगिक संगठनों को भी रैली में ज्यादा व्यक्तियों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य की राजनीति के केंद्र देहरादून में शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस पूरे प्रदेश में संदेश देने की कोशिश में है।

उत्तराखंड पर किए गए फोकस का अंदाजा इससे लग सकता है कि छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान से नेताओं की टीम को मोर्चे पर उतारा जा चुका है। राहुल की रैली के लिए भीड़ जुटाने का बड़ा दारोमदार टिकट के दावेदारों पर रहेगा। बूथ से जितनी संख्या में भीड़ जुटेगी, टिकट पर दावेदारी उतनी ही मजबूती से मानने के संकेत दिए गए हैं। पार्टी ने बड़े से लेकर छोटे नेताओं को उनके निजी वाहनों से दूरदराज से व्यक्तियों को लाने का लक्ष्य दिया है। पार्टी ने बीते दिनों न्याय पंचायत और गांव स्तर पर जनसंपर्क पर ध्यान दिया है। इससे बनने वाले वातावरण से पार्टी यह उम्मीद कर रही है कि रैली में काफी संख्या में लोग आएंगे।