अमित शर्मा/ग्रेटर नोएडा। पुलिस द्वारा अधिवक्ता को पीटने के मामले में वकीलों की जीत हुई है इसकी औपचारिक घोषणा आज दोपहर 22 जिलों के वकीलों द्वारा कार्यक्रम अधिवक्ता विजय दिवस में की जाएगी गौरतलब है कि अधिवक्ता को पीटने वाले दरोगा समेत कई पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है|
एसएसपी के आदेश के बाद 6 पुलिसकर्मियों पर दादरी कोतवाली में मामला हुआ दर्ज,10 दिन पहले वकील के साथ मारपीट कर थाने में हवालात में बंद कर दिया था इस बारे में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव देवेंद्र राहुल चौधरी ने बताया कि वकीलों की इस जीत पर बार एसोसिएशन अधिवक्ता विजय दिवस मना रहा है जिसमें 22 जिलों के वकील इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इस बारे में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम के चेयरमेन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल और संयोजक प्रबोध कुमार शर्मा हैं वकीलों की जीत पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें कामकाज शुर करने की भी घोषणा की जाएगी।