बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश

वैलेंटाइन डे से पूर्व AMU में बिजनोर के युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, गर्लफ्रेंड के रूठने की आशंका !

  • February 14, 2018
  • 1 min read
वैलेंटाइन डे से पूर्व AMU में बिजनोर के युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, गर्लफ्रेंड के रूठने की आशंका !

अलीगढ | एक गाना आपने सुना होगा जिसमे एक लाइन है ‘इश्क जूनून जब सिर पर चढ़ जाये, हँसते हँसते आशिक सूली चढ़ जाये’, ऐसा ही अलीगढ में मंगलवार को चरितार्थ हो गया | अलीगढ़ विश्वविद्यालय (एएमयू) कैंपस में डक प्वाइंट पर मोबाइल पर बात करते-करते एक युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को आशंका है कि एक तरफा प्यार में युवक ने वेलेंनटाइन डे से पहले खुदकुुशी की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक किसी लड़की से फ़ोन पर बात कर रहा था, अचानक वह तेज तेज बोलने लगा और खुद को गोली मार ली | चर्चा है कि गर्लफ्रेंड के नाराज हो जाने से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया |

कैंपस के अंदर से बाब-ए-सैयद से पुरानी चुंगी की ओर जा रहे रास्ते पर इंजीनियर कॉलेज चौराहे के पास डक प्वाइंट की पैदल पटरी पर करीब 20 वर्षीय युवक दोपहर में पीठ पर एयर बैग टांगे घूम रहा था। वह किसी से मोबाइल पर बात करता जा रहा था। तभी अचानक उसने हाथ में तमंचा निकाल लिया और एक हवाई फायर किया। इसके बाद उसने बात करते-करते फिर से तमंचा लोड कर दूसरा फायर अपनी कनपटी से सटाकर कर दिया और वहीं गिर पड़ा। तत्काल इस युवक को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सीओ तृतीय संजीव दीक्षित, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस, फॉरेंसिक टीम आदि पहुंच गई। बाद में पुलिस ने घटनास्थल और उसके बैग की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रोहित कुमार पुत्र रोतम सिंह निवासी भटपुरा अफजलगढ़ बिजनौर के रूप में हुई। बाद में उसके भाई का मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिल गया। भाई ने बातचीत में बताया कि वह बिजनौर के रहने वाले हैं, मगर वह और रोहित हरिद्वार में रहकर एक एलईडी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। यह करीब छह दिन पहले घर से बरेली किसी दोस्त के घर शादी में जाने की कहकर निकला था।

आशंका जताई जा रही है कि वेलेंटाइन डे पर यह युवक किसी युवती से यहां मिलने आना और इकतरफा प्यार में आत्महत्या करने का जताया जा रहा है। सीओ तृतीय संजीव दीक्षित का कहना है कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। अभी यह सवाल बना हुआ है कि वह यहां क्यों आया और आत्महत्या क्यों की। अंदेशा किसी युवती से जुड़ा ही लग रहा है। परिजनों के आने और जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस युवती की तलाश में भी जुटी हुई है |