गांवों में कोरोना का खौफ, नोएडा में ग्रामीणों ने बाहरी लोगों की एंट्री पर लगाया प्रतिबन्ध
नॉएडा | कोरोना वायरस फैलने के डर से नोएडा-ग्रेटर #नोएडा के कुछ गांवों के #ग्रामीणों ने अपने गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। बाहरी लोगों को गांवों में घुसने से रोकने के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए #दुजाना गांव सहित नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई गांवों के लोगों ने एहतियात बरतते हुए बाहर से आने वाले लोगों के अपने गांवों में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। ग्रामीणों को अपने घरों में किसी को भी आने की अनुमति नहीं देने के लिए कहा गया है, क्योंकि कोविड-19 बाहरी लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है। इसके चलते ग्रामीणों ने 14 अप्रैल तक गांव की सीमाओं को बंद कर दिया है। साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग से बचने के लिए कहा गया है।
नोएडा में लगातार बढ़ रहे #कोरोना के मामलों को लेकर शासन नाराज है। हालात को देखते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। #मेरठ कमिश्नर, जिलाधिकारी और सीएमओ स्तर के अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस अब शहर, सेक्टर और पॉश सोसाइटियों के साथ ही गांवों तक पहुंचा शुरू हो गया है। शनिवार को नोएडा के #अच्छेजा गांव के दो लोगों में COVID-19 वायरस पाए जाने की पुष्टि की गई है।