BJP के जिला पंचायत प्रत्याशी पर ग्रामीणों ने किया पथराव, RLD कार्यकर्ताओं पर आरोप
मेरठ । भाजपा समर्थित वार्ड 14 के जिला पंचायत प्रत्याशी की कार पर शनिवार को जंगेठी के ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वोट मांगने के लिए गांव में भाजपा प्रत्याशी को नहीं घुसने दिया जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
वार्ड 14 के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी कपिल शर्मा शनिवार को जंगेठी गांव में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि जब वह कार खड़ी करके पैदल चलकर वोट मांगने जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया और कपिल के खिलाफ नारेबाजी कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट मांगने के लिए नहीं घुसने दिया जाएगा।
पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। प्रत्याशी गांव से लौट गए। वहीं, प्रत्याशी कपिल शर्मा ने रालोद कार्यकर्ताओं पर गाड़ी पर पथराव करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रालोद कार्यकर्ताओं ने ही ग्रामीणों को भड़काया है। पुलिस से शिकायत का जांच की मांग की गई है |