प्रणव मुखर्जी के निधन से समाप्त हो गया भारत की राजनीति का एक अध्याय : विवेक बंसल
अलीगढ़ । देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेता प्रणब मुखर्जी के निधन पर अलीगढ़ के कांग्रेसियों में शोक की लहर है । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया है । विवेक बंसल ने कहा ने कहा है कि प्रणव मुखर्जी जी के निधन से न सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी को भारी क्षति पहुंची है अपितु देश की राजनीती का एक अध्याय समाप्त हो गया है । उन्होंने कहा कि वे एक कुशल राजनेता थे और केंद्र सरकार में वित्त रक्षा जैसे प्रमुख विभागों के मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता की कुशल छाप छोड़ी थी ।
विवेक बंसल ने कहा कि मेरे साथ भी उनके जीवनकाल की मधुर स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं कांग्रेस पदाधिकारी के रूप में मैं जब जब उनसे मिला तब तब उन्होंने काफ़ी आत्मीयता के साथ उन्होंने मुझसे बातचीत की, मेरे लिये वह दिन काफ़ी गौरान्वित करने वाला था जब उनके राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में मुझे उनका मुख्य चुनाव एजेंट नियुक्त किया गया था, वे ये बात मेरे लिये सदैव स्मरण करने वाली है मैं मेरे पास उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हैं वास्तविकता ये है कि मैं उनके निधन से काफ़ी व्यथित हूँ I