यादवों को निशाना बना रही BJP सरकार, यादव सेना ने Aligarh में निकाला मार्च
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले मे हुए पुलिस अभ्यर्थी गोल्डी यादव समेत प्रयागराज मे विधासागर की हत्या, आगरा मे बब्लू यादव की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय यादव सेना ने स्वर्ण जयंती कैंडल मार्च निकालकर गोल्डी यादव को श्रधान्जली अर्पित की ।
सरकार को चेतावनी देते हुए राष्ट्रीय यादव सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज बीजेपी सरकार पूरी तरह से यादव समाज के लोगों को निशाना बनाने का काम कर रही है अभी आगरा की निर्मम हत्या की चिता की राख शांत नही हुई फ़िर हर रोज बीजेपी समाज के लोगो को मरवा रही है जिसका जवाब यादव समाज उसी के जवाब मे देने का कार्य करेगा।।
आरएन यादव ने कहा बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है इसीलिये वह यादव समाज के लोगों को निशाना बना रहे हैं क्योंकि यादव समाज सर्व समाज की लड़ाई लडता है ।।
कमलेश यादव ने कहा जिस तरह से आज महिलाओ को बीजेपी सरकार मे मारा जा रहा है उनके साथ बलात्कार किया जा रहा है आने वाले चुनाव मे बीजेपी का कोई भी व्यक्ति आये तो उसे वोट न दे मार कर भगा दे।
इस मौके पर राकेश यादव , शिवम् यादव , तिलकराज यादव, आर एन यादव , अरुण यादव शिवा , माधव यादव गोविन्द यादव , काकू यादव , कमलेश यादव , दुर्गेश यादव , दीपक यादव , श्री संजय यादव जी , मंजू , राखी , लता , आरती यादव , विशाल , सचिन , अभय अखिल , दीपू यादव, राजू यादव, मनोज कुमार यादव, अजय यादव, विजय यादव छोटु, शिवभवन यादव, युवराज यादव, अभिषेक यादव, गोविंद यादव, अंगद यादव, पंकज यादव, जय सिंह यादव , रोहित यादव, शनि यादव, संजय यादव, , विपिन यादव , आकाश , विकाश , होरीलाल , राजकुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।