बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

UP में फिर हुए अफसरों के ट्रांसफर, 17 IAS और 2 PCS इधर से उधर, देखें लिस्ट-

  • September 16, 2020
  • 1 min read
UP में फिर हुए अफसरों के ट्रांसफर, 17 IAS और 2 PCS इधर से उधर, देखें लिस्ट-

लखनऊ । यूपी में एकबार फिर अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं । उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से प्रशासनिक स्तर पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं अब एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 17 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को हटा दिया गया है। प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार से पर्यटन और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विभाग का अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया गया है। अब उनके पास प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण का ही चार्ज रहेगा।

श्रम आयुक्त व मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद जितेंद्र कुमार और सुधीर बोबडे को कम महत्व वाले पदों पर भेजा गया है। इसके साथ ही 12 सितंबर को आठ जिलों से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए जिलाधिकारियों को तैनाती दे दी गई है। राजेश पांडेय को विकास प्राधिकरण मेरठ उपाध्यक्ष पद से मऊ का डीएम बनाया गया था, लेकिन वह कार्यभार संभालते उसके पहले उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था। उन्हें भी कम महत्व वाले एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में महराजगंज में उपजिलाधिकारी राधेश्याम बहादुर सिंह को बदायूं व हरदोई में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सागर को रामपुर इसी पद पर भेजा गया है।

देखें आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट-
नाम कहां थे कहां गए
अवधेश तिवारी डीएम महोबा विशेष सचिव एपीसी शाखा
सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव बेसिक शिक्षा डीएम महोबा
राजशेखर एमडी परिवहन निगम मंडलायुक्त कानपुर
धीरज साहू परिवहन आयुक्त एमडी परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार
मुकेश मेश्राम मंडलायुक्त लखनऊ प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन
रंजन कुमार सचिव पीडब्ल्यूडी मंडायुक्त लखनऊ
सुधीर बोबडे श्रमायुक्त, मंडलायुक्त कानपुर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद
मोहम्मद मुस्तफा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे श्रम आयुक्त
जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण का अतिरिक्त प्रभार हटा
अनिल ढींगरा प्रतीक्षारत विशेष सचिव एपीसी शाखा
जितेंद्र बहादुर प्रतीक्षारत विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी
अखिलेश तिवारी प्रतीक्षारत विशेष सचिव एमएसएमई
राजेश पांडेय प्रतीक्षारत विशेष सचिव एपीसी शाखा
योगेश कुमार शुक्ला प्रतीक्षारत विशेष सचिव आबकारी
सी इंदुमती प्रतीक्षारत निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण
ओपी आर्या प्रतीक्षारत सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज
ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी प्रतीक्षारत विशेष सचिव नियोजन