बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार बढ़ाएगी UP में बिजली के दाम

  • May 15, 2017
  • 0 min read
योगी सरकार बढ़ाएगी UP में बिजली के दाम

लखनऊ। यूपी के लोगों की जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ सकता है क्योंकि एक बार फिर बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी होने वाली है। इस तपती गर्मी में जहां बिजली खपत ज्यादा है वहीं यूपी पावर कॉरपोरेशन घाटे से निकलने के लिए जुलाई से बिजली की दरों में बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जून तक प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग भेज दिए जाएंगे। जब आयोग से इसे पास कर दिया जायेगा तब इसे लागू कर दिया जायेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही कि अगले चुनावों को देखते हुए शायद छोटे उपभोक्ताओं को रियायत दी जाए । गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद सीएम योगी ने ऐलान किया था कि गांवों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना कटौती बिजली दी जायेगी। साथ ही यूपी सरकार ने जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली देने का ऐलान भी किया था। पढने वाले बच्चों का नुकसान न हो इसके लिए रात को बिना काटे बिजली देने के ऐलान किया था। वहीं 14 अप्रैल को यूपी और केंद्र सरकार के बीच ‘पॉवर टू आल’ बिजली समझौता हुआ है। योगी सरकार 2018 तक हर घर को रोशन करने का प्लान बना रही है ऐसे में बिजली के दाम बढ़ना लोगों के लिए चिंता का विषय है।