बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

योगीराज बना गुंडाराज : इलाहाबाद में अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, वकीलों में आक्रोश

  • May 10, 2018
  • 1 min read
योगीराज बना गुंडाराज : इलाहाबाद में अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, वकीलों में आक्रोश

शशांक मिश्रा/ इलाहाबाद । यूपी में कानून व्यवस्था चौपट है । वकील हो या आम आदमी कोई भी सुरक्षित नही है । इलाहाबाद जिले में बदमाशों का आतंक व्याप्त है जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले सातवे आसमान पर है । 48 घंटे के अंदर एक के बाद एक ताबडतोड़ दो लोगों की हत्या कर दी गई| मंगलवार की देर रात को ही बदमाशों ने फूलपुर के शेखपुरा मुहल्ले में भाजपा के नेता और डिप्टी सीएम केशव मौर्या के करीबी पवन केशरी को गोलियों से छलनी कर दिया था। जिसको लेकर इलाके में काफी तनाव को देखते हुए यूपी के डीजीपी मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। अभी डीजीपी शहर में ही हैं और अपराधियों ने महज चंद घंटे के अंतराल के बाद एक और घटना को अंजाम दिया । दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । घटना से शहरवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है ।
https://youtu.be/V5GYvqwYPaI

अधिवक्ता की हत्या के बाद से ही इलाहाबाद सहित प्रदेशभर के अधिवक्ताओं में आक्रोश है । गुस्साये वकीलों ने रोड़वेज बस में आग लगा दी । खबर के अनुसार आज सुबह अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव कचहरी जा रहे थे। उनका वाहन मनमोहन पार्क के पास ही पहुंचा था कि पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबडतोड़ गोलियों से हमला कर दिया। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते की इससे पहले ही बाइक सवार बदमाश फरार हो गये | गोलियों की तड़तड़ाहट ने ये बता दिया कि यूपी में सीएम योगी सरकार में अपराधियों के इनकाउंटर का ढिंढोरा पीट रही यूपी पुलिस का खौफ बदमाशों में कितना है यह इलाहाबाद वासियों ने देख लिया। गोली लगते ही राजेन्द्र सड़क पर ही गिर पड़े। पार्क के आस- पास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने राजेन्द्र को आनन फनन में अस्पताल ले गये लेकिन डाक्टरों ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया| पूरे मामले की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई।

वकील की हत्या के बाद से अब यूपी में वकीलों का आंदोलन तेज हो सकता है ।