बुलंदशहर : युवा कांग्रेस ने किसानो के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
बुलंदशहर | मोदी सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिए चलाये जा रहे किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर किसानो के समर्थन में युवा कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया |
युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम ई को देकर मोदी सरकार से तीनो कानून वापिस लेने, एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की | युवा कांग्रेस ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानो के परिजनों को पचास पचास लाख रुपया मुआवजा देने की भी मांग की है | युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि छह माह से अन्नदाता सड़कों पर है लेकिन मोदी सरकार खुली तानाशाही पर उतारू है और किसानो की मांग नहीं सुन रही | उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वायदा करके किसानो के बुरे दिन भाजपा लाई है | उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानो की बात न सुनकर मोदी सरकार ने किसान विरोधी होने का प्रमाण दिया है | उन्होंने कहा कि किसानो की मांगे जायज हैं और भाजपा को उन्हें मानना ही होगा |
उन्होंने कहा कि भाजपा की यूपी और देश से इसबार विदाई तय है । उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के साथ धोखा किया है । इस अवसर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट, सुरेंद्र उपाध्याय, माजिद अंसारी एड, दानिश एडवोकेट, केपी सिंह, अरबाज खान, नाजिम, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे ।