#अलीगढ : जिला उधोग केंद्र का बाबू रिश्वत लेते वीडियो में कैद
अलीगढ़ | जिला उधोग केंद्र के डीलिंग बाबू की उधमी से बीस हजार रुपये की रिश्वत लेने की वीडियो वायरल हुई है। वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने मामले की बरौली विधायक दलवीर सिंह से शिकायत की है। विधायक ने मामले के बारे में औधोगिक मंत्री से अवगत कराया है।
बाबू ने जीएसम डीआइसी तक को पैसा देने की बात कहते हुए उधमी से स्टांप शुल्क का बीस प्रतिशत मांगा था। उधोग लगाने के लिए इकराम ने यूपीएसआईडीसी में प्लांट की रजिस्ट्री कराई थी। रजिस्ट्री पर जिला उधोग केंद्र से छूट मिलती है। छूट के काम को पूरा करने के लिए बाबू मनोज कुमार ने मामले को लटकाए रखा।
इसी मामले में यूपीएसआईडीसी का बाबू सुबोध भास्कर निलंबित हो चुका है। अब जिला उधोग केंद्र के बाबू पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी यहां यूपीएसआईडीसी के बाबू को रिश्वत लेने पर निलंबित कर दिया गया था।