बेरोजगारी, छात्रों-युवाओं के मुद्दे पर लखनऊ में युवा #RLD का दमदार प्रदर्शन, मोदी का फूंका पुतला
लखनऊ । युवा राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बुधवार को बेरोजगारी सहित नौजवानों तथा छात्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुये युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 वसीम राजा, एवं प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल के नेतृत्व तथा रालोद छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहानह की उपस्थिति में हजारों युवा कार्यकर्ताओं ने विधान सभा पर धरना प्रदर्षन के लिए नारेबाजी करते हुये प्रदेश मुख्यालय से विधानसभा की ओर पैदल कूंच किया। युवा आक्रोश को देखकर प्रशासन द्वारा बैरीकेटिंग लगाकर विधान सभा से पहले ही रोका गया। लेकिन कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को पीछे धकेलते हुये प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये विधानसभा की ओर आगे बढे और वहीं पर युवाओं को रोजगार दो, वरना गददी छोड़ दो, युवा विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी- चलेगी, जैसे नारेबाजी करते हुये डटे रहे। कई बार प्रशासन के पुलिस कर्मियों द्वारा लाठियां पटककर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने का प्रयास किया गया लेकिन सभी प्रदर्षनकारी डटे रहें। करीब 1 घण्टे तक प्रशासन से भारी नोकझोक के बाद प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 वसीम राजा ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं और छात्रों की दशा सोचनीय होती जा रही है। शिक्षित युवा वर्ग रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार को सत्ता में आये 4 वर्ष हो चुके हैं और देश में बेरोजगारी अपने चरम पर पहंुंच गई है सरकार ने वादा किया था कि प्रतिवर्ष 2 करोड नौकरियां दी जायेगी किन्तु केन्द्र और प्रदेश दोनो सरकारें मूक और बाधिर बनी हुयी है। एक सर्वे के अनुसार देश में वर्ष 2014 में बेरोजगारी की दर 3.41 प्रतिषत थी जो अब बढकर 6.23 प्रतिषत हो चुकी है।
युवा रालोद कार्यकर्ताओं ने मांग की कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पडें पदों को जल्द से जल्द पारदर्शी तरीके से भरा जाय, बेरोजगार नौजवानों को लघु उद्योग लगाने के लिए ब्याजमुक्त सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जाय, सरकारी नौकरी में आवेदन के दौरान लिये जाने वाले परीक्षा शुल्क को पूर्णतया माफ किया जाय जिससे गरीब मेधावी छात्र सुगमतापूर्वक सरकारी नौकरियों में आवेदन कर सके, सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में प्रभावी कदम उठाया जाये तथा निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों से मनमाने तरीके से लिये जा रहे शुल्क की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाएं जिससे गरीब छात्र भी निजी शिक्षण संस्थानों में आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सके।
प्रदर्शन में युवा प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, छात्र प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौहान, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, छात्र नेता जियाउर्रहमान अजय मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, अनिल वर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, रविन्द्र पटेल, चौ 0 अमर सिंह पचेहरा, रमाकांत सागर, मेरठ मण्डल युवा अध्यक्ष वरूण प्रताप, परविन्दर तोमर, लखनऊ नगर अध्यक्ष, विनीत सिंह, धीरज उज्जवल, सोनू गूर्जर, संजय चौधरी, निषान्त तिवारी, संजीव चौधरी, कौषलेन्द्र पाण्डेय उर्फ रिंकू, विजय सिंह, मोहम्मद अवरेज, मो० जीशान, सुमित सिंह, सोनू तेवतिया, सुधीर सिंह, चन्द्रमोहन, दिग्विजय सिंह, सज्जन पाठक, हाजी वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, चन्द्रबली यादव, डाॅ0 सुरेश यादव, जावेद अहमद, किरन सिंह, जितेन्द्र सिंह, बी0एल0 प्रेमी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, शीला भारती, रिजवाना उर्फ बेबी, शत्रोहन लाल रावत, महबूब आलम, अखिलेष वर्मा, राजेष वर्मा, बसंन्त सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।