बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश

आगरा : किसानो के मुद्दे पर रालोद का पैदल मार्च, योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी

  • September 15, 2017
  • 1 min read

आगरा । यूपी में किसानो के मुद्दे राष्ट्रीय लोकदल आगरा ने आज जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने, डीजल – पैट्रोल की ओर बड़ी कीमतें अविलंब वापस लेने ,आलू का समर्थन मूल्य 1100 रू / कुन्तल करने ,नहरों में पानी चलाने, धान खरीद केंद्र खोलने व सभी किसानो के सभी प्रकार के कर्जे माँफ करने आदि की मांग को लेकर Collectrate Agra पर जोरदार प्रदर्शन किया ।
बड़ी संख्या मे किसान व रालोद कार्यकर्ता आज साॅई की तकिया स्थिति Beptist higher Secondary school पर एकत्रित हुए और वहां से पैदल जुलूस के रूप में M G Road होते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए Collectrate पहुंचे । व जनपद को अविलंब सूखाग्रस्त घोषित कर किसानो के समस्त वकाये स्थगित करने की मांग की व माॅगों का ज्ञापन ACM को सोंपा ।
इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल, जिलाध्यक्ष मालती चौधरी, महानगर अध्यक्ष सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री जी पी पुष्कर, ब्रजेश चाहर, जयपाल सिंह खिरवार, सुरेन्द्र सिंह रावत, दुर्गेश शुक्ला, डा नेत्रपाल सिंह, नवल सिंह प्रधान, आसिफ अली, गंगा राम पैलवार ,हरी सिंह बघेल, किन्नर सिंह बघेल, विशम्भर सिंह, बच्चू सिंह, भूपेंद्र इन्दौलिया, मानव चौधरी, चौ विजेंद्र सिंह, पुष्पेन्दृ चौधरी, मुकेश पहलवान, रामवीर मीना, कृष्ण वीर सिंह आदि थे ।