#मेरठ : 13 लाख रुपए के लिए पिता-पुत्र का गला काटकर की हत्या
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के पिठलोकर गाव के रहने वाले 55 वर्षीय रहतू व 16 वर्षीय मागते उर्फ विकास की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को राजफाश कर दिया है। इस हत्या में गाव के ही चार लोगों को पकड़ा गया है। चारों आरोपियों ने बताया 13 लाख रुपए की जमीन के लिए पिता पुत्र का कत्ल किया गया है। गौरतलब है कि सरधना थाना क्षेत्र के छपरिया चौराहे पर 29 अप्रैल को पिठलोकर गाव के रहतू और मांगते उर्फ विकास का शव मिला था। कई दिन तक दोनों की शिनाख्त नहीं हुई। तीन दिन पहले दोनों की शिनाख्त हुई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने घटना के अनावरण के लिए क्राइम ब्राच और थाना पुलिस को लगाया। शुक्रवार को एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि गाव के ही हसनैन, रूपचंद, राज सिंह और एक अन्य ने हत्या की थी। हसनैन ने दोनों पिता-पुत्रों को अपने घर पर बुलाया पहले उन्हें बुरी तरह पीटा और उसके बाद चारों ने मिलकर उनकी गर्दन काट दी। हत्या का कारण बताते हुए आरोपितों ने कहा कि हसनैन ने तीन बीघा जमीन 13 लाख रुपए में खरीदी थी। साथ ही उसने कहा था कि वह तेरह लाख की एफडी रहतू के नाम पर करा देगा। परंतु रहतू के नाम पर सिर्फ 13 हजार की ही एफडी की गई। इसके बाद हसनैन ने रहतू के भाई रूपचंद को अपने जाल में फंसाया और 4 लाख रुपए रूपचंद को दे दिए। रूपचंद ने रहतू और मंगते को झारखंड में मजदूरी करने के लिए भेज दिया।
26 अप्रैल को दोनों पिता-पुत्र गाव में आए तो उन्होंने अपने पैसे की माग की। हसनैन और रूपचंद ने प्लान बनाया की दोनों की हत्या कर देते हैं। ताकि रूपचंद को 4 लाख रुपये और हसनैन को 9 लाख रुपये न देने पड़े। इसी कारण दोनों की हत्या की गई। मार दो कोई नहीं पहचान पाएगा दरअसल, रहतू और उसका बेटा मंगते अपने घर में अकेले थे। रहतू को कोई भाई भी नहीं है और उसके बेटे मागते की शादी नहीं हुई थी। केवल घर में रहतू की पत्नी थी। इसलिए आरोपितों ने हत्या करके शव जंगल मे फेंक दिया था। इसी कारण शिनाख्त में देरी हुई। आस-पास के लोगों का एसओ पर आरोप है कि यह हत्या अकेले हसनैन ने की है। बाकि दो लोग बेकसूर हैं।