रिटायर्ड ADM की एडवोकेट बेटी से 15 हजार ठगे
बरेली | रिटायर्ड एडीएम की एडवोकेट बेटी भी साइबर ठगों के चंगुल से बच नहीं पाईं। साइबर ठगों ने उन्हें भी 15 हजार का चूना लगा दिया। साइबर ठगों ने वीडियो काल कर एडवोकेट को धमकाया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस दो माह तक उन्हें टरकाती रही। बाद में उनकी शिकायत ही खो दी। इसके बाद उन्होंने दोबारा मामले की शिकायत शनिवार को बारादरी थाना पुलिस से की। बारादरी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीलीभीत बाईपास पर खुशबू एनक्लेव के रहने वाले रिटायर्ड एडीएम स्वर्गीय मोबिन खान की बेटी कुमारी अनम खान ने बताया कि 3 मई 2021 को लॉकडाउन की वजह से घरेलू सामान की खरीददारी के लिए वह साइबो डॉट कॉम सर्च कर रही थी। वहां उन्होंने दो मोबाइल नंबर सर्च पोर्टल पर मिले। मोबाइल नंबर पर उन्होंने बात की। उन्होंने सामान की डिलीवरी का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने उनके पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली के खाते से 15 हजार निकाल लिये। रुपये अकाउंट से कटने पर पूछा तो ठगों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच रूहेलखंड चौकी को दी गई है। पीड़ित चौकी तक चक्कर लगाती रहीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। दोबारा 17 जुलाई को इंस्पेक्टर बारादरी को दी। जिस पर दो मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ खाना बारादरी में केस दर्ज किया गया है।