लखनऊ में 23 विदेशी जमाती अस्थायी जेल से जिला जेल शिफ्ट
लखनऊ | राजधानी लखनऊ में फैज़ाबाद रोड स्थित अस्थायी जेल में रखे गए 23 संक्रमित विदेशी जमातियों को लखनऊ जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। जेल पहुंचे सभी जमातियों का जेल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उसके पश्चात तलाशी और कानूनी औपचारिकताये पूरी करने के बाद 19 पुरुष जमातियों को कोरन्टाइन बैरक और 4 महिलाओं को महिला बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। इनके संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही जेल में शिफ्ट किया गया है।
यह सभी जमाती एक माह से अधिक समय से अस्थायी जेल में थे। इनकी निगरानी जेल और पुलिस के अधीन थी। भोजन आदि की व्यवस्था जिला जेल प्रशासन द्वारा की जा रही थी। यह सभी रोजा रखे हुए हैं। वरिष्ठ अधीक्षक प्रेमनाथ पांडे बताते हैं कि जेल मैनुअल के अनुसार इन्हें रखा गया है। उसी के तहत सुविधाएं दी जाएंगी।