बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

बुलंदशहर : गैंगस्टर को पुलिस पर हमला कर छुड़ाया, 6 गिरफ्तार

  • March 6, 2019
  • 0 min read
बुलंदशहर : गैंगस्टर को पुलिस पर हमला कर छुड़ाया, 6 गिरफ्तार

शुभम अग्रवाल/बुलंदशहर । पुलिस टीम पर हमला बोल गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को छुडाकर फरार कराने के आरोप मे पुलिस ने 11 के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर छह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस गैंगस्टर एक्ट के मामले मे वांक्षित आरोपी शहजाद को उसके घर से पकडने को ग्राम ताजपुर गई थी। प्रात करीब साढे तीन बजे आरोपी को दबोच पुलिस जब उसे थाना ला रही थी तभी उसके शोर मचाने पर पडौसियो व परिजनो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मारपीट की तथा आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुडा फरार करा दिया।

इस मामले मे थाना पर कोतवाल मौहम्मद सरताज की तहरीर पर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने,पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुडा फरार कराने आदि धाराओ मे शहजाद आदि 11 के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने फरमान, जावेद, मुर्सलीन, रिजवान, कासिम व गाजियाबाद निवासी मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।