पाकिस्तान में 2273 वेबसाइट को हेट मैटेरियल व् 68 वेबसाइट आतंकवाद से संबंध के कारण ब्लॉक
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी संसद की रक्षा मामलों की स्थाई समिति को बताया गया है कि अधिकारियों ने देश में हजारों वेबसाइट और गैर प्रमाणित सिम कॉर्डो को ब्लॉक कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण (नाक्टा) ने समिति को बताया कि उसे नफरत भरे संदेश फैलाने वाली 17116 वेबसाइट के खिलाफ शिकायतें मिलीं. 2273 वेबसाइट को हेट मैटेरियल, 1943 को हेट स्पीच और 68 वेबसाइट को आतंकवाद से संबंध के कारण ब्लॉक किया गया.
इसके साथ ही नाक्टा ने नौ लाख इक्यासी हजार गैर प्रमाणित सिम भी बंद किए हैं. समिति को सूचना मंत्रालय ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) देश में साइबर अपराध से निपटती है जबकि पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) उस सामग्री की जांच करती है जिसे डिलिट करने की जरूरत महसूस की जाती है.
पीटीए चेयरमैन ने सांसदों से कहा कि जब उसके संज्ञान में कोई अपमानजक विषयवस्तु को लाया जाता है तो पीटीए कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अधिकांश सामग्रियां पाकिस्तान के बाहर से, विदेश से पोस्ट की जाती हैं और इन साइटों को ब्लॉक कर दिया जाता है.