बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

नूतन ठाकुर का योगी सरकार पर बड़ा हमला, बोलीं- ‘आज अखिलेश यादव का शासन रामराज्य लगता है’

  • July 29, 2020
  • 1 min read
नूतन ठाकुर का योगी सरकार पर बड़ा हमला, बोलीं- ‘आज अखिलेश यादव का शासन रामराज्य लगता है’

लखनऊ । यूपी में बढ़ते अपराध और अफसरों की मनमानी पर आरटीआई कार्यकर्ता और अधिवक्ता नूतन ठाकुर ने ट्वीट किया है । नूतन ठाकुर ने IAS और IPS लॉबी पर बड़ा हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए हैं । नूतन ठाकुर ने योगी सरकार के मुकाबले अखिलेश यादव के शासन को रामराज्य बताया है ।

नूतन ठाकुर ने ट्विट किया कि- ‘योगी जी के जंगलराज में सबसे अधिक आनंद उन भ्रष्ट IAS और IPS अफसरों को है जो जनता को लूटने, पूरी तरह जनविरोधी कार्य करने, कानून का खुला दुरुपयोग करने, फर्जी FIR दर्ज करने व योगी जी की गलत-सही बातों की जी-हुजूरी करने में लगे हैं. आज इसके सामने अखिलेश यादव का शासन रामराज्य लगता है’

एक अन्य ट्वीट में नूतन ठाकुर ने कहा कि – ‘योगी जी के जंगलराज में करोड़ के नीचे कोई बात नहीं करता है- न अफसर, न सत्तारूढ़ नेता और न अपहरणकर्ता’