बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगढ़ NSUI ने शिक्षा माफिया के खिलाफ डीएम से की शिकायत, प्रीमियर इंस्टिट्यूट को तत्काल बंद करने की मांग

  • September 22, 2021
  • 1 min read
अलीगढ़ NSUI ने शिक्षा माफिया के खिलाफ डीएम से की शिकायत, प्रीमियर इंस्टिट्यूट को तत्काल बंद करने की मांग

अलीगढ | देश के सबसे बड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने अलीगढ में शिक्षा माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | जिलाध्यक्ष आकाश मसीह के नेतृत्व में पीड़ित छात्रों और छात्र नेताओं का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिला और बिना मान्यता के चल रहे फर्जी शिक्षण संस्थान प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ अलाइड हेल्थ साइंस को तत्काल छात्र हितों में बंद करने की मांग की | साथ ही एनएसयूआई ने पीड़ित छात्रों की रिपोर्ट दर्ज करने की भी मांग की | एनएसयूआई ने इंस्टिट्यूट की चैयरमेन डॉक्टर अलवीरा और निदेशक आरिफ अली खान पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने और उन्हें ठगने का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है | डीएम ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं |

एनएसयूआई ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ अलाइड हेल्थ साइंस को केंद्र और प्रदेश सरकार के किसी भी संस्थान से संबध्दता नहीं है | एनएसयूआई ने संस्थान को अवैध बिल्डिंग में बने होने और एडीए की मिलीभगत से संरक्षण मिलने की भी शिकायत की | एनएसयूआई ने कहा है कि इंस्टिट्यूट को न तो फार्मेसी काउन्सिल ऑफ़ इंडिया से संबध्दता है और न नर्सिंग काउन्सिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश से फिर भी यह संस्थान छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है और उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है |

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश मसीह ने कहा है कि प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ अलाइड हेल्थ साइंस फर्जी संस्थान है और प्रशासनिक संरक्षण में फलफूल रहा है जो कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा | उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन मिलकर इंस्टिट्यूट के शिक्षा माफियाओं को बचा रहे हैं जो शर्मनाक है | उन्होंने कहा कि छात्रों को न्याय नहीं मिला और संस्थान पर कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा | उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी | इस अवसर पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश मसीह के साथ पीड़ित छात्र मोहसिन हसन और हमजा ठाकुर मौजूद रहे |

वहीँ, उक्त संस्थान के खिलाफ आवाज उठाने पर सपा द्वारा पद से हटाए गए छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुन्तजिम किदवई ने भी प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ अलाइड हेल्थ साइंस के खिलाफ जंग का एलान किया है और छात्रों को ठगने का आरोप लगाया है | शिक्षा माफिया डॉक्टर अलवीरा और निदेशक आरिफ खान छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं |