अलीगढ़ में SDM से लूट के बाद अब AMU में दिनदहाड़े लूट, पुलिस खाली हाथ !
अलीगढ़ । एसडीएम से मोबाइल लूटने की घटना के बाद अब अलीगढ़ के AMU में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है ।मंगलवार को एएमयू परिसर में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ई-रिक्शा सवार महिला को निशाना बना लिया। हथियार दिखाकर आरोपितों ने महिला से पहने हुए जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सूत्र कहते हैं कि AMU के आसपास एकबार फिर पूर्व छात्रों से जुड़ा एक ग्रुप सक्रिय हो गया है।
खबर के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र के फिरदौस नगर निवासी सोबिया खान मंगलवार को जकरिया स्थित फिरोज हास्पिटल में गईं थीं। वहां से घर लौटने के लिए वह ई-रिक्शा में सवार हुईं। रास्ते में एएमयू परिसर के मिंटो चौराहा पर बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और ई-रिक्शा को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद एक ने हथियार दिखाते हुए सोबिया के जेवरात उतरवाए। विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए मारने की धमकी भी दी। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।