BSP के पास है भाजपा को हराने की जमीनी शक्ति, विशेष समुदाय को समझना होगा : मायावती
लखनऊ | बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा उपचुनाव परिणाम आने के बाद कहा है कि भाजपा को हराने की सैद्धांतिक व जमीनी शक्ति उसके पास ही है। यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा, ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके।
मायावती ने रविवार की शाम को ट्वीट कर कहा है कि उपचुनाव अधिकतर सत्ताधारी पार्टी ही जीतती है, फिर भी आजमगढ़ में बसपा ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकंडों के बावजूद जो कांटे की टक्कर दी है, वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है। यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से यह साबित किया है कि केवल बसपा में ही यहां भाजपा को वही हरा सकती है।