बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

श्री रामलीला में पहुंचे जियाउर्रहमान, बोले- ‘भगवान राम विश्व में मानवता-समानता के प्रतीक, धर्म-जाति का भेद ख़त्म करना हम सबका दायित्व’

  • September 30, 2022
  • 1 min read
श्री रामलीला में पहुंचे जियाउर्रहमान, बोले- ‘भगवान राम विश्व में मानवता-समानता के प्रतीक, धर्म-जाति का भेद ख़त्म करना हम सबका दायित्व’

बुलंदशहर/पहासू | कांग्रेस के शिकारपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे जियाउर्रहमान ने सद्भाव की अनोखी मिसाल पेश की है | युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान श्री रामलीला कमेटी पहासू के निमंत्रण पर श्री रामलीला की महाआरती में गुरुवार देर शाम पहासू पहुंचे | जियाउर्रहमान के साथ अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी, पूर्व विधायक प्रत्याशी स्याना व चर्चित किसान नेत्री पूनम पंडित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश बाबू चौहान भी पहुंचे और महाआरती में हिस्सा लिया | लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान ने कहा कि भगवान श्री राम विश्व में मानवता और समानता के प्रतीक हैं | श्री राम ने सबरी के झूठे बेर खाकर और केवट को गले लगाकर जाति का भेद खत्म किया और समानता का सन्देश दिया | उन्होंने कहा कि श्री राम का व्यक्तित्व मानवता की मिसाल है | जियाउर्रहमान ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि भगवान श्री राम के व्यक्तित्व का अनुसरण करे और धर्म-जाति के भेद को खत्म कर मानव कल्याण को प्राथमिकता को दे | जियाउर्रहमान के सम्बोधन की काफी चर्चाएं नगर में रहीं |

चर्चित किसान नेत्री पूनम पंडित ने कहा कि श्री रामलीला समाज को जोड़ती है और अच्छे बुरे का ज्ञान कराती है | उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति विश्व की सबसे सूंदर संस्कृति है | पूनम पंडित ने कहा कि युवाओं को श्री राम के व्यक्तित्व को पढ़ना चाहिए और आत्मसात करना चाहिए | उन्होंने कहा कि आज के माहौल में शांति की जरुरत है जो श्री राम के जीवन को समझने से ही आ सकती है | लोगों को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री रामलीला लोगों को बंधुत्व की भावना में जोड़ती है। उन्होंने कहा कि श्री राम जी को पढ़ना और गंभीरता से उनके आदर्शों पर अनुसरण करना चाहिए। कांग्रेस के प्रांतीय नेता कैलाश बाबू चौहान ने भी सम्बोधित किया और सभी का आभार व्यक्त किया

कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर, सचिव यश कौशिक, कोषाध्यक्ष सोमवीर लोधी ने अतिथियों का पगी पहनकर स्वागत किया | इस अवसर पर युवा नेता राजा भैया, सुरेंद्र उपाध्याय, नदीम खान, इमरान खान, सुधांशु भारद्वाज, भोला शर्मा आदि मौजूद रहे |