सीएम योगी से आज अलीगढ में मिलेगी सपा छात्र सभा
अलीगढ़। अलीगढ समाजवादी छात्र सभा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को अलीगढ़ आगमन पर राजकीय विश्वविद्यालय सहित छात्रों की समस्याओं को लेकर और सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। सपा छात्रसभा ने एडीएम सिटी को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के लिए आवेदन दे दिया है। रविवार को जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी और छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव जियाउरर्हमान के नेतृत्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समाजवादी छात्रसभा ने प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री से न मिलवाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान भी किया है। छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव व छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि सोमवार को अलीगढ़ में मुख्यमंत्री जी से मिलकर मंडल के छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भी छात्रों की ओर से मांग पत्र सौंपेगे। छात्रसभा के जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में लूट डकैती, हत्या व बलात्कार बढ़ रहे है। छात्र व नौजवान आगरा विवि से परेशान है। छात्रसभा मुख्यमंत्री से मिलकर इन सभी समस्याओं के लिए ज्ञापन सौपेगी। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन ने छात्रों को मुख्यमंत्री से नहीं मिलवाया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जियाउर्रहमान, जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, महानगर अध्यक्ष मुंतजिम किदवई, छात्र नेता किरन पाल सिंह, आशीष शर्मा, हिमांशु पंडित, विशाल गौतम, उमंग ठाकुर, मानेश यादव, भानुप्रताप सिंह, गौरव गौड, गौरव शर्मा, रवि चौहान, शुभम सिहं, विवेक यादव, शालिनी रौतेला, कंचन आदि मौजूद रहे।