बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
February 5, 2025
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

जालौन : AAP ने राज्यपाल से की UP में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

  • June 8, 2017
  • 0 min read
जालौन : AAP ने राज्यपाल से की UP में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

कुलदीप मिश्रा, उरई/जालौन | जिले व प्रदेश में हो रहे लगातार दुष्कर्म,गैंगरेप,हत्याओं को रोकने में विफल योगी सरकार को भंग करके प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से की है | जिला संयोजक दीनदयाल काका के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर योगी सरकार में बड रहे अपराधों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए  जमकर नारेबाजी की | बुधवार को नगर संयोजक डॉ प्रियंक शर्मा के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय में पार्टी नेता एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया | जिला संयोजक दीनदयाल काका ने कहा कि  प्रदेश में जबसे योगी सरकार आयी है तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है आज प्रदेश में माँ, बहिन बेटीयाँ अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।

नगर संयोजक डॉ प्रियंक शर्मा ने कहा कि जिला जालौन में हुई अबोध बालिका के साथ हुए दुष्कर्म से पूरा जिला जालौन आक्रोश में है | यदि अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा नही मिली तो पूरे जिले में ही नही पुरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे और हम राज्यपाल महोदय से मांग करते है कि प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करे। महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजक कुसुम सक्सेना ने कहा कि लगातार हो रहे जिले में बलात्कार के मामलों से महिलायें व बेटियां डरी सहमी व अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है इसलिए जिला प्रशासन ऐसे अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करे और मासूम बच्ची के अपराधियों को पड़ कर उनके खिलाफ फ़ास्ट ट्रक कोर्ट में मुकदमा चलाकर तीन माह के अंदर अपराधियो को सजा दी जाये।

ज्ञापन देने वालों में आप पार्टी के जिला संयोजक दीन दयाल काका, महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजक श्रीमती कुसुम लता सक्सेना उरई नगर संयोजक प्रियंक शर्मा, धर्मेंद्र, जगदीश वर्मा ,हरिमोहन याज्ञिक , राजेश उपाध्याय,जगदीश गुप्ता, शशिकला,उबेश सिद्दीकी,वीरू आदि नेता उपस्थित रहे।