बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
छात्र एवं शिक्षा

पीएम ऑफिस के सामने छात्रों ने सीएम योगी की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन

  • June 27, 2017
  • 1 min read
पीएम ऑफिस के सामने छात्रों ने सीएम योगी की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन

वाराणसी |  प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई भाजपा सरकार के सौ दिन पुरे होने पर जनता के समक्ष पेश किये जा रहे रिपोर्ट कार्ड को सिरे से खारिज करते हुए समाजवादी छात्रसभा के सैकड़ो छात्रों-नौजवानों ने आज प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय, वाराणसी के समक्ष छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह विरोध दर्ज कराते हुए प्रदेश सरकार के बुद्धि-शुद्धि हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की  तस्वीर को रख कर हवन-पूजन किया |

संदीप सिंह स्वर्णकार ने कहा कि चुनाव के पूर्व भाजपा द्वारा जारी किये गये संकल्प पत्र में 90 दिनों में तमाम महत्वपूर्ण फैसलों की बात कही गयी थी| 12 घंटो में कत्लखानो में ताला लगाने का वादा, 45 दिनों में पैरोल से भागे अपराधियो को पकड़ने का वायदा, 90 दिनों में शिक्षा मित्रो की समस्या को सुलझाने का वायदा, 90 दिनों में प्रदेश की सडको को गड्ढा मुक्त करवाने का वायदा, 100 दिनों में गन्ना किसानो के बकाये का भुगतान का वायदा, महिला सुरक्षा की बात, 90 दिनों में नई भर्ती प्रक्रिया का प्रारम्भ करने का वायदा आदि, परन्तु इन तमाम वायदों को मूर्त रूप देने की सरकार द्वारा अब तक पहल भी नही की गयी है| प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है| हत्या, लूट, बलात्कार, रोज़ तेज़ी से बढ़ रहे है| 90 दिनों में नई भर्ती प्रक्रिया तो दूर बल्कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गयी है| किसानो को क़र्ज़ माफ़ी और गन्ना भुगतान के नाम पर सरकार बरगला रही है| जहाँ सरकार अपराध पर नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल रही है, वही दूसरी ओर आन्दोलनकारी छात्रों पर अपराधिक मुकदमे लगाये जा रहे है| विरोध के स्वर को तानाशाही रवैये अपनाकर कुचलने का प्रयास किया जा  रहा है, जो सरकार के लोकतांत्रिक चरित्र पर सवालिया निशान है | सरकार सिर्फ द्वेष की भावना से कार्य कर रही है| समाजवादी सरकार की कुछ जनकल्याणकारी योजनाओ को बंद कर दिया गया तथा कुछ पुरानी योजनाओ का नया नामकरण कर दिया गया| एंटी रोमियो एवं बूचडखानो के नाम पर चंद दिनों का दिखवा करके जनता को मुर्ख बनाया गया | भाजपा के इस दमनकारी सरकार ने हिन्दू युवा वाहिनी जैसे संगठनो को खुली गुण्डई का लाइसेंस दे दिया गया है| छात्रसभा के प्रदेश सचिव मनोज यादव ‘गोलू’ ने कहा है कि सरकार द्वारा सौ दिनो कि उपलब्धि का बखान किया जाना पूर्ण रूप से हास्यप्रद है | इसी वजह से हम सब छात्र नौजवान हवन पूजन करके प्रदेश सरकार कि बुद्धि-शुद्धि कि कामना करते है ताकि सरकार अपने कार्यो का सही आंकलन कर सके तथा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो सके |

संदीप सिंह स्वर्णकार व प्रदेश सचिव अभिषेक मिश्रा आर०डी० ने संयुक्त रूप से सरकार के सौ दिनों का असली रिपोर्ट कार्ड जारी किया| इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह स्वर्णकार के साथ प्रदेश सचिव मनोज यादव ‘गोलू’, अभिषेक मिश्रा आर०डी शुभम यादव, राहुल सोनकर, अनिल यादव, संतोष अग्रहरि, मयंक यादव, अश्विन कुमार, शशांक यादव, दिग्वंत पाण्डेय, आयुष्मान चंद्र्वंशी, इरफ़ान पिंकू, सचिन चौरसिया, अवनीश राज, प्रशांत चौधरी, अमन जायसवाल, विक्रम पटेल, सतेन्द्र कुमार, हिमांशु यादव, शिवम् चतुर्वेदी, आदि सैकड़ो छात्र नौजवान उपस्थित थे|