बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

राष्ट्रपति चुनाव : अखिलेश मीरा तो मुलायम-शिवपाल कोविंद के समर्थन में, अखिलेश को होगा फायदा

  • July 15, 2017
  • 1 min read
राष्ट्रपति चुनाव : अखिलेश मीरा तो मुलायम-शिवपाल कोविंद के समर्थन में, अखिलेश को होगा फायदा

लखनऊ | समाजवादी पार्टी में मचा घमासान अब एक बार फिर उफान पर है | देश में चल रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में मुलायम-अखिलेश की लड़ाई एक बार फिर सभी के सामने आ गयी है | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपीए की उम्मीदवार  मीरा कुमार को राष्ट्रपति का चुनाव लडवा रहे हैं तो उनके पिता और सपा के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव भाजपा के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद  के समर्थन में खुलकर आ गए हैं | मुलायम के साथ उनके भाई शिवपाल यादव भी कोविंद को ही समर्थन करने का दावा कर रहे हैं | समाजवादी पार्टी से अलग हटकर मुलायम-शिवपाल द्वारा कोविंद को समर्थन देने से प्रदेश में एकबार फिर सपाइयों में असहजता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है |

हालांकि समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर शुक्रवार को यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार का अखिलेश यादव ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पूर्ण समर्थन का वायदा किया | समाजवादी पार्टी के विधायको और सांसदों का भी मीरा कुमार को ही समर्थन होने का दावा किया | यह अलग बात है कि खुद अखिलेश यादव भी शिवपाल और मुलायम सिंह के कोविंद को समर्थन देने के बयान से असहज हैं |

राजनैतिक विश्लेशको का मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव से शुरू हुआ यह विवाद अब आगे भी जायेगा | वैसे माना यह भी जा रहा है कि शिवपाल और मुलायम द्वारा खुले आम भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने से मुस्लिम समुदाय खुलकर अखिलेश के समर्थन में जा सकता है | जिससे अखिलेश को ही फायदा होगा |