यूपी बोर्ड में अब CBSE पैटर्न से होगी पढाई : दिनेश शर्मा

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि आगामी अपै्रल से यूपी बोर्ड में भी सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई होगी उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा व स्कूलों उच्चकोटि के पठन पाठन हमारी प्राथमिकता है शिक्षा का स्तर में सुधार किया जाएगा | उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार का मानना है कि अगर कक्षाओ में पढ़ाई होगी तो बच्चे को नकल करने की आवश्यकता नहीं होगी इसके लिए अगले सत्र से विशेष व्यवस्था की जायेगी शिक्षा को रोजगार बनाने वाले नकल माफिया पर लगाम लगायी जायेगी |
1200 परीक्षा केन्द्रो को घटकर 800 किया गया है बालिकाओ को छोड़कर स्वकेन्द्र की व्यवस्था समाप्त की गयी है उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षको की भर्ती करेगी। भर्ती न होने तक रिटायर्ड शिक्षको से काम लिया जायेगा जिससे स्कूल में टीचरो की कमी न रहे
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यको के वोट लेकर राजनैतिक दलो ने पंचर बनाने वाले मजदूर बनाये हम उनके बच्चो को डाक्टर व इंजीनियर बनायेंगे।