बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
बाजार बिज़नेस

अलीगढ : एक्सिस बैंक की नई मेडिकल रोड शाखा का शुभारंभ।

  • January 21, 2018
  • 0 min read
अलीगढ :  एक्सिस बैंक की नई मेडिकल रोड शाखा का शुभारंभ।

अलीगढ | एक्सिस बैंक ने अपनी नई शाखा का शुभारंभ मेडिकल रोड पर किया। शाखा का शुभारंभ नगर आयुक्त संतोष शर्मा एवं मेडिकल प्रिंसिपल एससी शर्मा द्वारा किया गया। शुभारंभ के मौके पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड नितिन चंद्र गुप्ता ने एक्सिस बैंक की तरक्की और बीते वर्षों के आंकड़ों के बारे में बताया कि एक्सिस बैंक ने किस प्रकार लोगों का हित जीतने का प्रयास किया है और उस में सफल भी रहे हैं।

शाखा प्रबंधक तेज़ बहादुर सिंह ने बताया कि यह  एक्सिस बैंक की यह तीसरी शाखा है और इस शाखा से मेडिकल रोड निवासी लोगो से खासा आराम मिलेगा। एक्सिस बैंक की  मेडिकल रोड शाखा में लाकर के साथ ए.टी.म की सुविधा भी उपलब्ध भी है। इस मौके पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड नितिन चंद्र गुप्ता, रामघाट रोड ब्रांच हेड मोह्हमद हाशिम उस्मानी, अन्य एक्सिस बैंक के हेड एवं स्टाफ आदि  मौजूद रहे।