बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
छात्र एवं शिक्षा

इलाहाबाद : विधि के दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्‍या के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, बस फूंकी

  • February 12, 2018
  • 1 min read
इलाहाबाद : विधि के दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्‍या के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, बस फूंकी

शशांक मिश्रा/ इलाहाबाद। इलाहाबाद में रविवार को law student की पीट-पीटकर हत्या के मामले के बाद आज सोमवार को छात्र की हत्या के विरोध में एक बस को आग के हवाले कर दिया गया जिससे इस संगम नगरी का माहौल पूरी तरह से गरमा गया है. इलाहाबाद में law student 26 साल के दिलीप सरोज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिससे उसकी रविवार को मौत हो गई थी. दिलीप की हत्या के विरोध में इलाहाबाद में विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेने लगा है. छात्र की हत्या के विरोध में एक बस को आग के हवाले कर दिया गया. सोमवार को छात्रों ने हत्या के विरोध में नारे लगाए और प्रदर्शन किए. इसके बाद छात्रों ने बस में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया.

https://youtu.be/bZiqleUiM-w
पुलिस ने इस बीच हत्या के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह के ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है. इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में पहली गिरफ्तारी उस रेस्तरां के वेटर मुन्ना चौहान की हुई है, जिसने दिलीप के सिर पर हॉकी स्टीक से हमला किया था. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह के ड्राइवर को भी हिरासत में लिया जा चुका है. इलाहाबाद के सहायक एसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि हमलोग मुख्य आरापी विजय शंकर की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहे हैं और उम्मीद है कि वह बहुत जल्द ही हिरासत में होगा.

गौरतलब है कि law student दिलीप और उसके साथी रेस्तरां की सीढ़ियों पर बैठे थे, जब आरोपियों में से एक के पैर से उसका पैर टकरा गया. इसको लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई | वहां से गुजर रहे एक व्‍यक्ति के मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दिलीप सरोज नाम का शख्‍स रेस्‍तरां की सीढ़ियों पर अचेत पड़ा है. ऐसा लग रहा है कि उसे मार रहे लोग नशे में धुत हैं. वीडियो में वहां से गुजरता एक व्‍यक्ति रुकता भी जबकि अन्‍य इस पर ध्‍यान नहीं देते. जिन लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया, वो वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि ‘जब वह मर जाएगा तभी पुलिस आएगी.’ हालांकि उनमें से किसी ने पुलिस को फोन नहीं किया.