बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
उत्तर प्रदेश

अलीगढ : व्यवस्था दर्पण पर मुकद्दमे के खिलाफ RLD ने दिया ज्ञापन, प्रतीक बोले-‘भाजपा की तानाशाही के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ेंगे’

  • February 20, 2018
  • 0 min read
अलीगढ : व्यवस्था दर्पण पर मुकद्दमे के खिलाफ RLD ने दिया ज्ञापन, प्रतीक बोले-‘भाजपा की तानाशाही के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ेंगे’

अलीगढ | राष्ट्रीय लोकदल के नेता और व्यस्था दर्पण के संपादक छात्र नेता जियाउर्रहमान के खिलाफ योगी सरकार के इशारे पर एक कथित भाजपा नेता द्वारा आईटी एक्ट में दर्ज कराये गए मुकद्दमे से राष्ट्रीय लोकदल में आक्रोश व्याप्त है | सोमवार को रालोद नेता जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी और पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रतीक चौधरी एड के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी ट्रैफिक को भाजपा की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ ज्ञापन सौंपा | रालोद नेताओं ने एसएसपी से व्यवस्था दर्पण के सम्पादक जियाउर्रहमान के खिलाफ कथित भड़काऊ पोस्ट के मामले में आईटी एक्ट में दर्ज कराये मुकद्दमे को तत्काल वापिस लेने की मांग की | रालोद नेताओं ने छात्र नेता जियाउर्रहमान को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है | ज्ञापन में कासगंज हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले सांसद, सोशल मीडिया पर जहर उगलने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ तत्काल मुकद्दमा दर्ज कराने की मांग की | रालोद ने योगी सरकार पर लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटने का आरोप लगाया है | एक सप्ताह में मुकद्दमा वापिस न होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है | रालोद के मेयर प्रत्याशी रहे प्रतीक चौधरी एड ने कहा है कि योगी सरकार प्रेस की आजादी पर हमला कर रही है, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगातार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा | उन्होंने कहा कि व्यवस्था दर्पण ने कासगंज हिंसा का सच दिखाया तो मुकद्दमा दर्ज हो गया लेकिन भाजपाइयों ने खुलकर भड़काऊ भाषण दिए उनपर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई | उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ेंगे |

पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि व्यवस्था दर्पण के सम्पादक छात्र नेता जियाउर्रहमान पर एफआईआर लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं | रालोद भगवा ताकतों के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा | उन्होंने कहा कि सच्चाई और बेबाकी से लिखने वालो को संरक्षण देने के लिए सभी को आगे आना होगा | पूर्व विधायक ने कहा कि छात्र नेता को सुरक्षा दिलाने के लिए सीएम से मिलेंगे |

इस अवसर पर भगवती प्रसाद, रामबहादुर चौधरी, प्रतीक चौधरी एड, महानगर अध्यक्ष अब्दुल्लाह शेरवानी, युवा मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सुमन दिवाकर, डॉ इरफ़ान खान, युवा जिलाध्यक्ष अमित चौहान, अनीस चौहान एड, सनी चौधरी, सलमान शेरवानी, संतोषी धनगर, डॉ हरचरण सिंह, केपी सिंह, रामवीर प्रधान, सुरेन्द्र प्रधान आदि मौजूद रहे |